जवाहर नवोदय की चयन परीक्षा 11 जनवरी को

जवाहर नवोदय की चयन परीक्षा 11 जनवरी को


भोपाल के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं के लिये 11 जनवरी 2020 को चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा भोपाल जिले के 8 केन्द्रों पर होगी।


चयन परीक्षा के प्रवेश-पत्र रातीबड़ के बीआरसी/जवाहर नवोदय विद्यालय के कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। जिन पालकों ने ऑनलाइन फार्म भरा है, वे www.nvsadmissionclasssix.in से प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।


चयन परीक्षा के बारे में रातीबड़ जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य से अथवा टेलीफोन नम्बर 0755-2896325/2896648/ मोबाइल नम्बर 9584359571/ 9981310166 पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।